ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरस्सी बांध कर रोका रास्ता, विरोध करने पर मारपीट

रस्सी बांध कर रोका रास्ता, विरोध करने पर मारपीट

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थानीय नेता ने घर के सामने रस्सी बांधकर गली का रास्ता बंद कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत छह लोगों...

रस्सी बांध कर रोका रास्ता, विरोध करने पर मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 19 Jul 2020 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थानीय नेता ने घर के सामने रस्सी बांधकर गली का रास्ता बंद कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया है।

थाना सिविल लाइंस के दीनदयालनगर फेस-1 निवासी सचिन भारद्वाज ने थाने में मोहल्ले के ही एक स्थानीय नेता के खिलाफ तहरीर दी थी। बताया कि मोहल्ले में रहने वाजे राजीव गुप्ता और उनके परिवार के लोगों ने अपने घर के सामने रस्सी बांध कर और बाइक लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। सचिन और मोहल्ले के लोगों ने रास्ता बंद करने का विरोध किया तो राजीव गुप्ता ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। एसएचओ नवल मारवाह ने बताया कि सचिन की तहरीर पर आरोपी राजीव गुप्ता, उसके बेटे प्राकूल गुप्ता, विजय गुप्ता और उसके बेटे मयंक गुप्ता तथा शशीकांत गुप्ता समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें