ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादस्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

नगर के हरि मंगल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। जिसमें स्वयंसेवकों को प्राचार्य और प्रवक्ताओं ने...

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 16 Jan 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के हरि मंगल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। जिसमें स्वयंसेवकों को प्राचार्य और प्रवक्ताओं ने जागरूक किया। श्रमदान के महत्व पर भी प्रकाश डाला। गुरुवार को आयोजित बैठक के दौरान प्राचार्य ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए। जिससे बीमारी हमारे शरीर में नहीं आ पाए और हमारा स्वास्थ्य सही रहे। प्रवक्ताओं ने कहा कि हमें खाने पीने की वस्तुओं को भी स्वच्छ रखना चाहिए। इस दौरान स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर कॉलेज के आसपास की साफ सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रश्मि सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर डॉ ज्योति सिंह, सुरेंद्र चौहान, आशीष कुमार, अनुभव शर्मा, रोहित कुमार, कुमारी निकेता यादव, बुशरा, राजवीर सिंह, हरिपाल सिंह एडवोकेट और मनोज कुमार यादव आदि ने विचार रखे। स्वयंसेवकों में रियाज आलम, मो. जीशान, अशरफ, अजय सिंह, सरिता, खुशबू, ज्योति, नीतू और रजनी आदि ने सहभागिता की ।फोटो सहित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें