Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsVive Green Society Celebrates Holi Festival with Spiritual Insights
होली कराती है परम आनंद की अनुभूति
Moradabad News - वैव ग्रीन सोसायटी में होली आनंद महोत्सव आयोजित किया गया। धीरशांत दास ने कहा कि यह पर्व हमें परमानुभूति कराता है और राधा-कृष्ण की लीलाओं का दर्शन कराता है। उन्होंने मानवता के प्रेममयी सेवा का महत्व...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 12 March 2025 09:41 PM

वैव ग्रीन सोसायटी में होली आनंद महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें धीरशांत दास ने कहा होली हमें परमानुभूति कराने वाला पर्व है। यह साक्षात राधा-कृष्ण के युगल लीलाओं का दर्शन है। उन्होंने बताया मानव योनि समस्त प्रारब्धों से मुक्त कराने एवं भगवान की प्रेममयी सेवा के लिए है। संसार में सब हमारे मित्र हो जाएं यह संभव नहीं, लेकिन कोई हमारा शत्रु न बने ऐसे प्रयास किए जा सकते हैं। व्यवस्था में मंजू जोशी, महेश चंद्र जोशी, सौम्या जोशी, अंकुर, वर्षा, मोहित, महिमा, अनिल सिक्का, सन्नी भारद्वाज, सपना सिरोही, देवांश, बीना भंडूला, राज मदान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।