ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबरसात से नमी व उमस की वजह से वायरल बुखार से लोग परेशान

बरसात से नमी व उमस की वजह से वायरल बुखार से लोग परेशान

मौसम की शह पर बुखार तेजी से पनप रहा है। घर-घर बुखार पीड़ित लोग हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों में पीड़ितों की लाइन लगी हुई है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित भरू के मुताबिक बरसात...

बरसात से नमी व उमस की वजह से वायरल बुखार से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 04 Sep 2019 12:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम की शह पर बुखार तेजी से पनप रहा है। घर-घर बुखार पीड़ित लोग हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों में पीड़ितों की लाइन लगी हुई है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित भरू के मुताबिक बरसात के बाद तेज गर्मी व उमस वायरल के प्रसार के लिए उत्प्रेरक का कार्य करता है। इस मौसम में तेजी से वायरस पनपता है। एक के बाद एक बहुत तेजी के साथ यह लोगों को अपनी चपेट में लेता जाता है। सुझाव दिया कि बुखार की दशा में झोलाछाप या अप्रशिक्षित लोगों से दवाई किसी भी सूरत में ना लें। यह जानलेवा हो सकती है। झोलाछाप द्वारा दी जाने वाली दवाएं किडनी आदि पर सीधा असर डालती हैं। प्लेटलेट्स भी घट जाती हैं और कई बार मरीज की मौत हो जाती है। उधर बुधवार को अस्पताल खुलते ही मरीजों की लाइन लग गई। सबसे अधिक मरीज बुखार पीड़ित रहे। वायरल, टाइफाइड, मलेरिया के रोगियों की तादाद कुल का 80 प्रतिशत से भी अधिक रही। खांसी व नजले के पीड़ित लोग भी अस्पताल में दवाई लेने पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें