Violent Assault and Obscene Acts in Nausna Village Case Registered After DIG Orders मारपीट कर दबंगों ने की अश्लील हरकतें, तहरीर पर मुकदमा दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsViolent Assault and Obscene Acts in Nausna Village Case Registered After DIG Orders

मारपीट कर दबंगों ने की अश्लील हरकतें, तहरीर पर मुकदमा दर्ज

Moradabad News - गांव नौसना स्योड़ारा में मारपीट और अश्लील हरकतें हुईं। आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट की और उसके परिवार पर भी हमला किया। जब परिवार ने विरोध किया, तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 21 Sep 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट कर दबंगों ने की अश्लील हरकतें, तहरीर पर मुकदमा दर्ज

क्षेत्र के गांव नौसना स्योड़ारा में मारपीट करके अश्लील हरकतें की गई। इस मामले में आरोपियों पर डीआईजी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। नौसना गांव के रहने वाले ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसका बेटा औैर गांव का अरुण पुत्र रामवीर दोनों साथ काम किया करते थे। 31 जुलाई को अरुण ने उसके बेटे से शराब पीने को पैसे मांगे। शराब पीने को पैसे नहीं दिए, तो अरुण ने उनके बेटे के साथ मारपीट की, जिसके बाद बेटा घर आ गया। एक अगस्त को गांव के मंदिर में पूजा करने जा रहा था, तभी अरुण के अलावा उसके पिता रामवीर, भाई आयुष के साथ बाबू ने उसके बेटे को रास्ते में घेर कर गाली गलौज कर मारपीट की।

किसी तरह बचकर उसका बेटा घर आ गया, तब सभी लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए। उसके बेटे को लाठियों से मारने लगे, जब उसकी पुत्री और पत्नी बचाने आई तो उनके साथ मारपीट की और बुरी नीयत से दबोच कर जमीन पर गिरा दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। जिससे उनके शरीर पर काफी चोटें आई। बेटी को बेहोशी की हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी से आरोपी धमकी दे रहे हैं कि फैसला कर ले। कोतवाली में तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तब डीआईजी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।