Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादViolent Assault and Attempted Murder Case Filed in Manathar Region Accused Arrested

घर में घुसकर मारपीट, एससी एक्ट के तहत दो पर केस

मैनाठेर थाना क्षेत्र में पूरन सिंह के घर में घुसकर मारपीट और गला दबाने का मामला सामने आया है। आरोपियों पर एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।

घर में घुसकर मारपीट, एससी एक्ट के तहत दो पर केस
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 3 Sep 2024 12:58 PM
हमें फॉलो करें

थाना क्षेत्र के राजिंशन घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से गला दबाने, गालीगलौच करने का मामला सामने आया है। पीड़ित पूरन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और एससी एक्ट संबंधित धाराओं में दो लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। मैनाठेर थाना क्षेत्र के खुर्रम नगर बिचोला निवासी पूरन सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार को गांव के मोमीन जावेद उसके घर में राजिंशन घुसकर जतिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों के द्वारा मारपीट शुरू की गई। उक्त लोगों ने पीड़ित और उसके परिवार के साथ गालीगलौच और जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया। मारपीट के शोर के कुछ लोग जमा हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भिजवा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें