चामुंडा मंदिर की ओर रास्ता बनाने पर ग्रामीणों ने की शिकायत
Moradabad News - गांव ग्वारऊ के ग्रामीणों ने चामुंडा मंदिर के पास नवनिर्माण के खिलाफ शिकायत की है। उनका आरोप है कि संजय और मुकुट नामक लोग बिना लिखित अनुमति के नया रास्ता बना रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें गालियाँ दी जा...

कोतवाली क्षेत्र के गांव ग्वारऊ के रहने वाले ग्रामीणों ने चामुंडा मंदिर के पास नवनिर्माण करने के मामले में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में चामुंडा मंदिर के पास एक नवनिर्माण संजय पुत्र मुकुट, मुकुट पुत्र मूलचंद चामुंडा देवी की ओर एक नया रास्ता बना रहे हैं। जबकि यहां पर कोई भी लिखित में रास्ता नहीं है। विरोध करने पर गंदी गाली दी जाती है। निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग उठाई गई। ज्ञापन देने वालों में संजय गौड़, दिनेश कुमार शर्मा, राजवीर सिंह, शिवम शर्मा, राजपाल सिंह, महावीर सिंह, ललित चौधरी, रामकुमार सिंह ,अजय पाल सिंह, छत्रपाल सैनी आदि सहित अनेको के हस्ताक्षर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।