ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकोरोना मुक्त विधानसभा बनाने के लिये किया गांव-गांव भ्रमण

कोरोना मुक्त विधानसभा बनाने के लिये किया गांव-गांव भ्रमण

बिलारी के क्षेत्रीय सपा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान बिलारी विधानसभा को कोरोना मुक्त विधानसभा बनाने में लगे हुए...

कोरोना मुक्त विधानसभा बनाने के लिये किया गांव-गांव भ्रमण
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 14 Jun 2021 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलारी के क्षेत्रीय सपा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान बिलारी विधानसभा को कोरोना मुक्त विधानसभा बनाने में लगे हुए हैं। वह अपनी टीम को साथ लेकर गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव और शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं।

सोमवार को बिलारी विधायक क्षेत्र के गांव मुड़िया खेड़ा, चेचरी, सिहाली लददा, मल्हपुर सिधारी, पीपली, फतेहपुर नत्था , समाथल, बकैनिया, चंगेरी, मल्हपुर जन्नू, गौरा शाहगढ़, सहसपुर, जसरथपुर, पलिया, अकबरपुर, अलापुर आदि गांवों में भ्रमण कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव और शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की। विधायक ने कहा कि सभी लोग अपने अपने परिचतों और परिवार के लोगों के वैक्सीन लगवाकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराये। इस दौरान मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी, प्रदेश सचिव छात्र सभा सौरभ यादव, बलकरनपुर प्रधान विकास यादव, ललित यादव, संदीप यादव, अभिषेक यादव, अमित यादव, प्रखर शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें