जलियावाला बाग में विजिलेंस ने टीटीई से बरामद किए रुपये
जलियावाला बाग एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम ने छापा मारकर एक टीटीई को पकड़ लिया। टीम को उसके पास से साढ़े पांच हजार रुपये बरामद किए गए। टीटीई से बरामद...

जलियावाला बाग एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम ने छापा मारकर एक टीटीई को पकड़ लिया। टीम को उसके पास से साढ़े पांच हजार रुपये बरामद किए गए। टीटीई से बरामद अतिरिक्त कैश को बाद में रेलवे के बुकिंग में जमा कराया गया है। मामले से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा हुआ है।
अमृतसर से टाटानगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (18104) में बुधवार को रेल मुख्यालय की टीम भी सवार हो गई। विजिलेंस निरीक्षक नटवर सिंह के संग टीम के तीन सदस्य भी थे। टीम ने पूरी गाड़ी को खंगालना शुरूर दिया। दोपहर में सहारनपुर से चली ट्रेन में संवार विजिलेंस के सक्रिय होने की भनक ड्यूटी पर तैनात टिकट निरीक्षक को नहीं लग पाई। टीम ने ट्रेन के एसी कोच में सवार एक टीटीई पर शक हुआ। शक को यकीन में बदलने के लिए विजिलेंस अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी। मामले को संदिग्ध मानकर टीम अधिकारियों ने टीटीई से मुरादाबाद स्टेशन पर पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में मामला खुल गया। टीटीई के पास अतिरिक्त साढ़े पांच हजार रुपये बरामद हुए है। विजिलेंस ने इस रकम को बाद में बुकिंग काउंटर पर जमा करा दिया। मामले को लेकर देर रात रेलवे में खलबली मची रही। रेल अधिकारी मामले में चुप्पी साधे हुए है।
