धर्म रक्षा निधि के तहत किया जनसंपर्क
Moradabad News - विश्व हिंदू परिषद की टीम ने धर्म प्रसार के नेतृत्व में गांवों का दौरा किया। उन्होंने धर्म रक्षा निधि और बलिदान दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। 29 दिसंबर को बलिदान दिवस के कार्यक्रम में अधिक से...

विहिप की टीम ने जिला प्रमुख धर्म प्रसार के नेतृत्व में गांव का दौरा किया। इस दौरान धर्म रक्षा निधि विषय के बारे में भी बताया गया और 29 दिसंबर को बलिदान दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ग्राम पैगंबरपुर तथा गढ़ी में धर्म रक्षा निधि और बलिदान दिवस कार्यक्रम के लिए जनसंपर्क किया। बताया कि कैसे हिंदू धर्म और समाज के लिए हमारे पूर्वजों ने बलिदान दिए हैं। जिला प्रमुख धर्म प्रसार मोनू बिश्नोई ने कहा कि वीर शहीदों को याद करने के लिए रविवार को दोपहर 2.30 बजे बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बलिदान दिवस कार्यक्रम स्थल विश्नोई मंदिर कांठ रहेगा। इस मौके पर प्रखंड संयोजक डॉ. राहुल पाल, मुकुल चौहान, अमित कुमार, बिट्टू ठाकुर, अंकित चौहान, कुलदीप सिंह, आवेश सैनी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।