ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादएमआईटी कॉलेज में हुए विविध कार्यक्रम

एमआईटी कॉलेज में हुए विविध कार्यक्रम

एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के परिसर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन...

एमआईटी कॉलेज में हुए विविध कार्यक्रम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 25 Sep 2023 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के परिसर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आईपीसी के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर डॉ. वी कलाईसेलवन ने एक गेस्ट लेक्चर दिया। इसमें डॉ. वी कलाईसेलवन ने भारत में फार्माकोविजिलेंस के वर्तमान परिदृश्य पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। उन्होंने फार्माकोविजिलेंस विभाग और फार्मास्युटिकल उद्योग में पेश किए जाने वाले कैरियर के अवसरों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में रंगोली, स्वास्थ्य शिविर, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया गया। फार्मेसी के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल, ग्रुप निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, डॉ. एसआर स्वाइन, प्रो. एनके साहू, डीन टीपी एंड सीए रितेश श्रीवास्तव, राशिद अली आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े