Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUttar Pradesh PCS Pre Exam Conducted with Strict Security Measures

पीसीएस प्री परीक्षा:पीसीएस प्री परीक्षा : कड़ी सुरक्षा में वन संरक्षक पद के लिए परीक्षा शुरू

Moradabad News - मुरादाबाद में पीसीएस प्री परीक्षा की पहली पॉली सुबह 9:30 बजे से 34 केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में 15192 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर सभी केंद्रों पर स्टेटिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 12 Oct 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
पीसीएस प्री परीक्षा:पीसीएस प्री परीक्षा : कड़ी सुरक्षा में वन संरक्षक पद के लिए परीक्षा शुरू

मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। पीसीएस प्री परीक्षा में कड़ी सुरक्षा के बीच पहली पॉली का आयोजन किया गया। पहली पॉली का आयोजन सुबह 9.30 बजे से किया गया। कुल 34 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को हुई। पहली पॉली 9:30 बजे से शुरू हुई है जो 11:30 बजे तक चलेगी। दूसरी पॉली में अपराह्न 02:30 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

मजिस्ट्रेट ने भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया। प्रारंभिक परीक्षा के लिए जनपद में 15192 परीक्षार्थियों के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है साथ ही 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किए गए हैं। जिले में परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी जिलाधिकारी और अपर नोडल एडीएम सिटी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए इसलिए सभी केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के प्रति संवेदनशीलता और गंभीरता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।