ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादयूपी पुलिस को मिले 747 दरोगा

यूपी पुलिस को मिले 747 दरोगा

सोमवार को यूपी पुलिस को 747 पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा)मिल गए। पुलिस ट्रेनिंग कालेज और पुलिस अकादमी में आयोजित समारोह में प्रशिक्षुओं को मेडल और उपाधि दी गई। वर्ष 2011 बैच के अभ्यर्थी परेशान थे। इस बैच...

यूपी पुलिस को मिले 747 दरोगा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 28 Aug 2017 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को यूपी पुलिस को 747 पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा)मिल गए। पुलिस ट्रेनिंग कालेज और पुलिस अकादमी में आयोजित समारोह में प्रशिक्षुओं को मेडल और उपाधि दी गई। वर्ष 2011 बैच के अभ्यर्थी परेशान थे। इस बैच को कोर्ट में चुनौती दी गई थी। समारोह में 158 महिला समेत 747 उपनिरीक्षकों को डिग्री दी गई। पीटीसी के बैच में रामरतन सिंह और पुलिस अकादमी के मो.यूसुफ को उत्तम से सर्वोत्तम का पुरस्कार मिला। एडीजी बरेली जोन ब्रजराज पीटीसी की पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि रहे। पीटीएस के आईजी एलवी एंटनी देव कुमार ने अकादमी के बैच की सलामी ली। सधे कदम ताल के साथ उपनिरीक्षकों ने परेड की और पद और गोपनीयता की शपथ ली। वक्ताओं ने प्रशिक्षण के बाद फील्ड में जाने वाले उपनिरीक्षकों को बधाई दी और पुलिस सेवा पर विस्तार से चर्चा की। पीटीसी की प्रधानाचार्य पुष्पांजलि ने प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों से बेहतर सेवा की अपेक्षा की। समारोह में डीआईजी ओंकार सिंह, एसएसपी डा.प्रीतिंदर सिंह, नवीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट शलभ माथुर और 23 वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सभाराज, एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव प्रमुख रूप से शामिल रहे। पुलिस अकादमी के परेड में रेलवे पुलिस के आईजी वीके सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें