Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादUnity in the name of Hazrat Imam Hussain entire society donated blood

हजरत इमाम हुसैन के नाम पर इत्तेहाद, सर्वसमाज ने किया रक्ततदान

अंजुमन तहफ्फुज ए सादात मिशन पैगाम ए हुसैन के नेतृत्व में नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुसैनी रक्तदान शिविर कैंप लगाया गया, जिसमें हजरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 4 Aug 2024 08:45 PM
share Share

अंजुमन तहफ्फुज ए सादात मिशन पैगाम ए हुसैन के नेतृत्व में नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुसैनी रक्तदान शिविर कैंप लगाया गया, जिसमें हजरत इमाम हुसैन के नाम पर शिया और अहले सुन्नत मुसलमानों के साथ हिंदू युवकों ने भी इंसानियत को बचाने के लिए 58 यूनिट रक्तदान किया। रविवार को अंजुमन तहफ्फुज ए सादात मिशन पैगाम ए हुसैन के नेतृत्व नगर स्थित इमामबाड़ा हजरत अबुतालिब में शिया समुदाय के उलेमा बुर्जग और युवा जमा हुए। यहां पर शिया उलेमा मौलाना अफाक आलम जैदी, मौलाना नय्यर रज़ा नकवी, मौलाना मुहम्मद नकी रिज़वी और जाकीरें अहलेबेत काशिफ काजमी ने कहा कि यजीद इस्लाम के साथ इंसानियत को मिटाने के लिए लोगो पर जुल्म कर रहा था, लेकिन नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ क़र्बला के मैदान में अपना खून देकर इंसानियत को बचाया। स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्स्कों ने अंजुमन को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। अंजुमन के संरक्षक नासीर जमाल रिजवी ने आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें