ढक्का में जेसीबी से कटी अंडरग्राउंड केबल में हुए गड़बड़ी ढूंढने के लिए फाल्ट लोकेटर की मदद ली जाएगी। इसको लेकर बिजली विभाग में मशीन मंगवाई है। इसके आने पर फाल्ट की सही स्थिति का पता चल पाएगा। वहीं दूसरी ओर बिजली टीम ने ढक्का की लाइन को वैकल्पिक लाइन से चलाने के बजाए खाली हुए हेडओवर लाइन को दुरूस्त कराने की शुरुआत करवाई है। इससे इलाके को निर्बाध बिजली दी जा सके।
मझोला में मंडी समिति के पीछे ढक्का में राजकीय कन्या इंटर कालेज के पास गुरुवार को पीएनजी गैस पाइप लाइन बिछाने का काम करते समय कंपनी की जेसीबी ने बिजली विभाग की 33केवीए कीअंडरग्राउंड केबल को काट दिया जिससे पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। देर शाम तक व्यवस्था न बनने पर ढक्का की लाइन को मंडी समिति लाइन से जोड़ने को काम कराया गया, जिससे लोगों का देर रात में सप्लाई मिल जाए। ढक्का में करीब साढ़े आठ हजार उपभोक्ता है इन उपभोक्ताओं के लिए परमानेंट व्यवस्था को शुक्रवार को टीम ने खाली पड़ी ओवर हेड लाइन को चलाने की व्यवस्था शुरू कराई,वहीं अंडरग्राउंड फाल्ट ढूंढने के लिए फाल्ट लोकेटर की भी डिमांड की हैजिससे अंडरग्राउंड केबल को भी ठीक कर लिया जाए।