लॉक डाउन के दौरान भी शराब तस्कर सक्रिय हैं। वह ऑन डिमांड महंगे दामों पर शराब बेच रहे हैं। शनिवार देर रात थाने से मात्र दो सौ मीटर दूर हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश मार्का लाखों रुपए कीमत की शराब बरामद होने से यह खुलासा हुआ। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में दंपति भी शामिल है। पुलिस फरार एक शराब तस्कर की तलाश में दबिश दे रही है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने पकड़े गए शराब तस्करों के नाम अजय पाल पुत्र चंद्रपाल, सुशीला पत्नी चंद्रपाल, सोनम पत्नी संजीव कुमार, दीपा पत्नी अनुज चौहान निवासी मूंढापांडे थाने के पास बताए। फरार तस्कर संजीव पुत्र अजयपाल वह है। पकड़े गए युवकों के परिवार का सदस्य अनुज चौहान को होली से पहले स्कूल की बस से शराब तस्करी करते हुए जेल भेजा गया था। पकड़े गए लोग लॉक डाउन के दौरान ऑन डिमांड लोगों को काफी ज्यादा कीमत पर शराब सप्लाई करते थे। घर के अंदर ही बेसमेंट में शराब का गोदाम बना रखा था।
अगली स्टोरी