मुरादाबाद। बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव सादिकपुर में कूड़ी की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में पुलिस ने दो लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। गांव निवासी रविशंकर पुत्र राजेंद्र, उमेश पुत्र बाबूराम आदि गांव के पास कूड़े की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास से मकान की नींव भर रहे थे। जब ग्रामीणों ने उन्हें रोका तो इस दौरान वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया और पुलिस ने शांतिभंग में दोनों का चालान कर दिया।
अगली स्टोरी