सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत :: बिजनौर के ध्यानार्थ
मुरादाबाद। कांठ और सहसपुर के पास तेज रफ्तार बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। तहेरे-चचेरे दोनों भाई एक...
मुरादाबाद। कांठ और सहसपुर के पास तेज रफ्तार बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। तहेरे-चचेरे दोनों भाई एक साथ लक्की बैंड में काम करते थे। दोनों बाइक से पैसा लेने के लिए बिजनौर से कांठ आ रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों ने गमगीन माहौल में दोनों शवों को सिपुर्दे-ए-खाक कर दिया।
शाकिर पुत्र छुन्नू और सर्फराज पुत्र इरशाद तहेरे-चचेरे भाई थे। दोनों बिजनौर के धामपुर स्थित हुसैनपुर गांव के रहने वाले थे। दोनों की आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी। दोनों भाई लक्की बैंड में काम करते थे। पिछले दिनों दोनों भाइयों ने एक शादी समारोह में कांठ में बैंड बजाया था। उसके पैसे लेने के लिए दोनों भाई गुरुवार दोपहर कांठ आ रहे थे। कांठ और सहसपुर के बीच पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने दोनों भाइयों की बाइक को रौंद डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान दोनों की कुछ अंतराल के दौरान मौत हो गई। शाकिर सात भाइयों में चौथे नंबर का था जबकि सर्फराज तीन भाइयों में बड़ा था। सूचना से दोनों भाइयों के परिवार में मातम छाया हुआ है। चचेरे भाई शरीफ अहमद ने बताया कि सूचना पाकर परिवार के लोग बेहोश हो गए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।