किशोर के अपहरण के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
मझोला पुलिस ने हैलेट रोड कपूर कंपनी निवासी मोहम्मद हैदर और सैय्यद को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसएचओ मझोला राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला गायत्रीनगर निवासी सोनिया कपूर कंपनी पुल के...

मझोला पुलिस ने हैलेट रोड कपूर कंपनी निवासी मोहम्मद हैदर और सैय्यद को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसएचओ मझोला राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला गायत्रीनगर निवासी सोनिया कपूर कंपनी पुल के नीचे फल-सब्जी का ठेला लगाती है।
सोनिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 जुलाई को शाम करीब पांच बजे उसका बेटा शुभ (12) कपूर कंपनी के पास से गायब हो गया। इस मामले में शक के आधार पर उसने हेदर और सै्य्यद पर आरोप लगाया था। दोनों आरोपियों को गुरुवार सुबह एसआई राजेंद्र सिंह ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अभी किशोर बरामद नहीं हुआ है।किशोरी को बहला-फुसला कर अगवा करने वाले को भेजा जेलमुरादाबाद। मझोला पुलिस ने दुर्गा कालोनी निवासी राकेश कश्यप को किशोरी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा हे। मंडी समिति चौकी प्रभारी मोहित काजला ने बताया कि आरोपी ने मोहल्ले से ही किशेारी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था। किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गाय है।
