ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादइमरजेंसी सेवा को तैयार रोडवेज की बीस बसें

इमरजेंसी सेवा को तैयार रोडवेज की बीस बसें

रोडवेज बस अड्डे से लॉक डाउन में बस संचालन बंद है लेकिन, दोनों डिपो पर दस-दस बसों को आपात सेवाओं के लिए खड़ा कराया गया है। प्रशासन के निर्देश पर तत्काल इन सेवाओं को चलवाया जाएगा। इन बसों को चलाने के...

इमरजेंसी सेवा को तैयार रोडवेज की बीस बसें
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 25 Mar 2020 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज बस अड्डे से लॉक डाउन में बस संचालन बंद है लेकिन, दोनों डिपो पर दस-दस बसों को आपात सेवाओं के लिए खड़ा कराया गया है। प्रशासन के निर्देश पर तत्काल इन सेवाओं को चलवाया जाएगा। इन बसों को चलाने के लिए ड्राइवरों के मोबाइल नंबर भी अफसरों ने एक जगह जुटा लिए हैं, जिससे जरूरत पर उनको कॉल कर तत्काल बुलाया कर रवाना किया जा सके। कोरोना से निपटने को प्रशासन ने हर संभव तैयारी की है। इन्हीं तैयारियों में से एक रोडवेज बसें हैं। जिनका आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाना है। प्रशासन के निर्देश पर मुरादाबाद और पीतलनगरी डिपो के बस अड्डों पर दस-दस बसों को खड़ा कराया गया है। शेष बसें वर्कशाप में खड़ी करा दी गई हैं। प्रशासन के निर्देश पर इन बसों का इस्तेमाल किसी भी आपात स्थिति में किया जाएगा। एआरएम पीतलनगरी डिपो शिव बालक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉक डाउन के चलते जिले में कही। हालात बिगड़ने या फोर्स को भेजने के लिए इनका इस्तेमाल जाएगा। बस के ड्राइवरों के नंबर अफसरों के पास हैं जरूरत पड़ने पर तत्काल कॉल कर रवाना करा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें