ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादठंड में दिल के मरीजों को लगा डॉक्टर का झटका

ठंड में दिल के मरीजों को लगा डॉक्टर का झटका

मुरादाबाद। दिल के मरीजों की ठंड में बढ़ी मुसीबत के बीच उन्हें जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने का झटका लगा है। काफी संख्या में हार्ट के मरीजों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया...

ठंड में दिल के मरीजों को लगा डॉक्टर का झटका
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 11 Dec 2018 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। दिल के मरीजों की ठंड में बढ़ी मुसीबत के बीच उन्हें जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने का झटका लगा है। काफी संख्या में हार्ट के मरीजों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने दिल के मरीजों के इलाज को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। ठंड बढ़ने पर दिल की बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है। जिला अस्पताल में पहुंचने वाले दिल के मरीजों की संख्या डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गई है। चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि डॉ.वीके खरे के रिटायर होने के बाद कार्डियोलॉजिस्ट का पद खाली होने से अस्पताल में दिल के मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाने का संकट पैदा हो गया है। सामान्य केसों को फिजीशियन देख रहे हैं, लेकिन गंभीर मरीजों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। उन्हें 108 एंबुलेंस से निशुल्क मेरठ भेजा जा रहा है। जो मरीज आयुष्यमान स्कीम के लाभार्थी हैं उनके लिए निजी अस्पताल में इलाज कराने का विकल्प खुला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें