ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपरिवहन विभाग के सिपाही को निकला कोरोना पॉजिटिव

परिवहन विभाग के सिपाही को निकला कोरोना पॉजिटिव

कोरोना ने अब हर विभाग को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। प्रशासन,बिजली, रोडवेज,स्वास्थ्य विभाग संग तमाम विभागों में अब पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। अन्य विभागों की तरह पब्लिक डीलिंग से...

परिवहन विभाग के सिपाही को निकला कोरोना पॉजिटिव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 23 Jul 2020 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना ने अब हर विभाग को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। प्रशासन,बिजली, रोडवेज,स्वास्थ्य विभाग संग तमाम विभागों में अब पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। अन्य विभागों की तरह पब्लिक डीलिंग से जुड़े परिवहन विभाग में इसकी शुरूआत हो गई है। मुरादाबाद के प्रवर्तन के एक सिपाही में कोरोना पॉजिटिव आने से दफ्तर में हड़कंप मचा हुआ है। गाजियाबाद काम से गए सिपाही ने तबियत खराब पर जब जांच कराई तो उसमें कोरोना पॉजिटिव की बात सामने आई। इस जानकारी के बाद एआरटीओ (प्रशासन) ने एसीएमओ को पत्र भेजकर प्रवर्तन के दस सिपाहियों की कोरोना के लिए सैंपलिंग कराने को कहा है। कोरोना संक्रमण के चलते हर दिन लगातार केस की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रशासन,रोडवेज,बिजली और स्वास्थ्य विभाग के बाद अब कोरोना ने दूसरे विभागों में भी पहुंचने की शुरूआत कर दी है। परिवहन विभाग के मुरादाबाद प्रवर्तन के एक सिपाही को गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव निकलने की सूचना पर महकमा अलर्ट हो गया। एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह चौहान ने बताया कि जानकारी के बाद विभाग ने पहले प्रवर्तन के सिपाहियों की सैंपलिंग से इसकी शुरूआत की है। उन्होंने एसीएमओ को पत्र भेजकर प्रवर्तन के दस सिपाहियों की सैंपलिंग कराने को कहा है। इसके बाद आफिस स्टाफ की सैंपलिंग भी कराई जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े