Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Motorcycle Accident Claims Life of Rahul Singh Leaving Family in Grief

बाइक से फिसल कर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत
संक्षेप: Moradabad News - ग्राम पंचायत नेकपुर के निवासी राहुल, जिनकी बाइक 30 अगस्त को गणेशपुर के पास फिसल गई थी, गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुरादाबाद के अस्पताल में एक सप्ताह तक इलाज के बाद रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। उनके...
Sun, 7 Sep 2025 08:26 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेकपुर निवासी राहुल पुत्र अमर राज सिंह की बाइक 30 अगस्त को गणेशपुर के पास फिसल गई थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे पहले मुरादाबाद के जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहुल का एक सप्ताह से उपचार चल रहा था, लेकिन रविवार सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। गांव के श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। पत्नी राजकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




