फर्मकर्मी ने जहर खाकर दी जान, कोहराम
Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र के एकता कालोनी निवासी 40 वर्षीय नितिन शर्मा ने संदिग्ध हालात में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार शाम वह मंडी समिति गेट के पास बेसुध मिले। परिवार में कोहराम मचा है और पुलिस मामले की...

मझोला थाना क्षेत्र के एकता कालोनी निवासी फर्मकर्मी नितिन शर्मा (40 वर्ष) ने संदिग्ध हालात में जहर खाकर जान दे दी। वह शनिवार शाम मंडी समिति गेट के पास बेसुध हालत में मिला था। उसकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना मझोला के मंडी समिति चौकी क्षेत्र के एकता कालोनी निवासी नितिन शर्मा(40) पुत्र बलवीर शर्मा एक्सपोर्ट फर्म में काम करता था। परिवार में पत्नी विनीता, बेटा तुषार और बेटी निधि हैं। शनिवार देर शाम नितिन मंडी गेट के सामने सड़क किनारे बेसुध हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां भर्ती होने के करीब 50 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। मंडी समिति चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर नितिन की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।