Tragic Accident Young Man Killed by Container After Bike Crash in Muradabad काशीपुर जाते समय बाइक सवार को कंटेनर ने रौंदा, मौत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident Young Man Killed by Container After Bike Crash in Muradabad

काशीपुर जाते समय बाइक सवार को कंटेनर ने रौंदा, मौत

Moradabad News - मुरादाबाद में मंगलवार रात एक युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह गिर गया। पीछे से आ रहे कंटेनर ने उसे रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। युवक का नाम अमन था, जो निजी अस्पताल में काम करता था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 13 Aug 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
काशीपुर जाते समय बाइक सवार को कंटेनर ने रौंदा, मौत

मुरादाबाद। मंगलवार रात मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवक की काशीपुर जाते समय बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह गिर गया, इतने में पीछे से आ रहे कंटेनर ने युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। लाइनपार के सूर्यनगर निवासी 25 वर्षीय अमन पुत्र नन्हे कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में काम करता था। पिता नन्हे मजदूरी किया करते थे। भांजे विशाल ने बताया कि अमन ने मंगलवार रात आठ बजे कॉल करके बाइक से काशीपुर चलने की बात कही। जिसपर विशाल ने हामी भरी। इनके साथ मोहल्ले का ही रहने वाला करन भी गया। तीनों लोग रात करीब साढ़े दस बजे घर से काशीपुर जाने के लिए रवाना हुए।

भगतपुर थाना क्षेत्र के मानपुर चौकी के पास सड़क में गड्ढा होने से बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे तीनों लोग सड़क पर गिर गए। इतने में पीछे से आ रहे कंटेनर ने अमन को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।