ई-रिक्शा में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर, तीन घायल
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में गौरा देवी मां हिडिंबा देवी के मेले से लौटते समय एक ई-रिक्शा को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक और दो महिलाएं घायल हो गईं। एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में...

ठाकुरद्वारा। गौरा देवी मां हिडिंबा देवी के मेले से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ई-रिक्शा को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक और दो महिलाएं घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चालक को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर, सीएचसी परिसर में मौजूद ई-रिक्शा में सवार महिला और ट्रैक्टर ट्राली चालक में तीखी नोकझोंक हुई। बुधवार की दोपहर नगर के वार्ड नंबर 9 निवासी ममता पत्नी पुष्पेंद्र और लक्ष्मी पत्नी राजकुमार पीलकपुर गुमानी निवासी अजय पाल पुत्र हरस्वरूप सिंह की ई-रिक्शा से यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित गौरा देवी मां हिडिंबा देवी के मंदिर से प्रसाद चढ़कर घर वापस लौट रही थीं। जैसे ही वह फैजुल्लागंज स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचीं तभी पीछे से आई ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में चालक और दोनों महिलाएं घायल हो गईं। एंबुलेंस द्वारा तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने ई रिक्शा चालक अजय पाल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।