ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादतीन दिन बाद भी हाईवे पर नहीं मिलेगी राहत

तीन दिन बाद भी हाईवे पर नहीं मिलेगी राहत

हाईवे पर सीवर प्रोजेक्ट की डेड लाइन करीब है। पर प्रोजेक्ट का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। 830 मीटर लंबे सीवर लाइन प्रोजेक्ट में अभी बड़ा हिस्सा सड़क का बाकी है। सड़क न बनने से हाईवे पर यातायात मुमकिन...

तीन दिन बाद भी हाईवे पर नहीं मिलेगी राहत
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 26 Jun 2017 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईवे पर सीवर प्रोजेक्ट की डेड लाइन करीब है। पर प्रोजेक्ट का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। 830 मीटर लंबे सीवर लाइन प्रोजेक्ट में अभी बड़ा हिस्सा सड़क का बाकी है। सड़क न बनने से हाईवे पर यातायात मुमकिन नहीं है। हाईवे की सड़क एक तरफ खुदी है। जिससे तीन हफ्ते बाद भी हाईवे पर ट्रैफिक की दुश्वारियां कम नहीं हो रही। हाईवे पर केवल साढ़े तीन सौ मीटर सड़क खुर्दबुर्द हालत में है। चवालीस दिन पहले जल निगम और कार्यदायी संस्था ने हाईवे पर सीवर लाइन प्रोजेक्ट शुरू किया था। कपूर कंपनी से लोकोशेड तक 830 मीटर लंबे हाईवे पर सीवर लाइन डाली जानी है। विभाग ने दो चरणों में काम किया। पहला चरण लोकोशेड से फव्वारा चौराहे और दूसरा फव्वारा से कपूर कंपनी तिराहे तक। एल एंड टी पहले सीवर लाइन बिछा चुकी है। दूसरे चरण में भी कनेक्टिंग हिस्से 32 मीटर का काम बचा है। पर योजना में अदूरदर्शिता से राहगीर और वाहन स्वामी परेशानी झेलने को मजबूर है। अभी कपूर कंपनी से फव्वारा तक सड़क पर पत्थर बिछाया जा रहा है। पर चार दिन के बाद भी कंपनी केवल 90 मीटर सड़क चलने लायक बना सकी है। जबकि साढ़े तीन सौ मीटर पर अभी काम बचा हुआ है। अब त्योहार ने एल एंड टी के काम पर ब्र्रेक लगा दिया है। कंपनी ने 30 जून तक पूरे काम को करने का लक्ष्य रखा था। पर लक्ष्य बनने में केवल तीन दिन बाकी है। इस दौरान सड़क बनाने और फव्वारा पर सीवर कनेक्टिंग का काम पूरा करना है। पर इस दौरान खस्ताहाल सड़क को आवागमन के लिए तैयार करने की चुनौती है। --

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें