ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहाईवे पर आया तेंदुआ, आवागमन बाधित

हाईवे पर आया तेंदुआ, आवागमन बाधित

शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे पर एक तेंदुआ आकर सड़क पर खड़ा हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। इससे यातायात प्रभावित हुआ। तेंदुआ के जंगल में चला जाने के बाद मार्ग पर सुचारू हो सका।

हाईवे पर आया तेंदुआ, आवागमन बाधित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 20 Nov 2023 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा। शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे पर सोमवार की देर रात तेंदुआ सड़क पर आ गया। ªजिससे आवागमन प्रभावित रहा। तीन घंटा तक दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगी रही। तेंदुए के जंगल में जाने के बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। नगर के मोहल्ला फतुल्लागंज निवासी शमीम व सरफराज और उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र के गांव सरवरखेड़ा निवासी मुस्तकीम ब उसका चचेरा भाई फारूक कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरजननगर मे विवाह समारोह में गए थे। वहां से दावत खाकर लौटते समय शरिफनगर स्योहारा मार्ग पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के मुनीमपुर गांव के निकट सोमवार की रात करीब 9 बजे नदी के पुल पर अचानक तेंदुआ आकर सड़क पर खड़ा हो गया। बाइक चालकों ने पीछे की ओर भागकर जान बचाई। कार चालकों ने भी कारों को रोक दिया। जिससे मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कार चालकों ने लाइटें डिपर मारकर हॉर्न बजाया। तेंदुआ जंगल में चला गया। जिसपर राहगीरों ने राहत की सांस ली और मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। उधर डिप्टी रेंजर पीयूष जोशी ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें