ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादट्रैक्टर ट्रालियां बन रहीं हादसे और जाम का सबब

ट्रैक्टर ट्रालियां बन रहीं हादसे और जाम का सबब

कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर बेरोक-टोक दौड़ रहीं ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉलियां हादसे और जाम का सबब बन रहीं हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इनपर शिकंजा कसने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जबकि क्षेत्र...

ट्रैक्टर ट्रालियां बन रहीं हादसे और जाम का सबब
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 13 Feb 2020 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर बेरोक-टोक दौड़ रहीं ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉलियां हादसे और जाम का सबब बन रहीं हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इनपर शिकंजा कसने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जबकि क्षेत्र में आएदिन इनसे हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा हाईवे पर भारी मात्रा में दिनभर जुगाड़ वाहन भी दौड़ते रहते हैं। जिससे शहर के अंदर हमेशा जाम जैसे हालात बने रहते हैं। सीओ विशाल यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और जुगाड़ वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यातायात व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें