दफन से लौटने के दौरान ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत, 20 से अधिक घायल
बिलारी। क्षेत्र के गांव धर्मपुर कलां में देर शाम दफन से लौटते समय लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहे ग्रामीण की...

बिलारी। क्षेत्र के गांव धर्मपुर कलां में देर शाम दफन से लौटते समय लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक रिश्तेदार घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस व एंबुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जिसमें 10 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बिलारी थाना क्षेत्र के गांव थावंला से रईस आलम के रिश्तेदार महिला जोकि जिला रामपुर के थाना सैफनी के गांव मियागंज की रहने वाली थी। उनकी मौत हो गई थी। जिस पर रईस आलम अपने रिश्तेदारों के साथ गांव के ही 35 वर्षीय मुनीफ पुत्र स्वर्गीय हाफिज अशरफ का ट्रैक्टर लेकर गांव के लोगों के साथ में दफन में शामिल होने के लिए गए थे। ट्रैक्टर को मुनीफ चला रहा था। देर शाम दफन के बाद ट्रैक्टर ट्राली से करीब 35 लोग सवार होकर वापस थावंला गांव को लौट रहे थे कि धर्मपुर कलां के पास सड़क पर गहरे गड्ढे को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्राली खंदी में जाकर पलट गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद चार पलटे खाकर सीधी हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर भारी तादात में लोगों की भीड़ जुट गई। अंधेरे में ही बचाव कार्य शुरू किया गया। बारी बारी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे से व खंदी से लोगों को निकालने के लिए लोग जुटे रहे और सभी को पुलिस व एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी का इलाज शुरू हुआ। जैसे ही सूचना थावंला गांव पहुंची। भारी में लोग थावंला से अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों ने भी आनन फानन में सभी का इलाज शुरू कर दिया। वहीं डॉक्टर ने ट्रैक्टर चालक मुनीफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि 10 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बाकी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया।
