ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादइंटरमीडिएट के मेधावियों का हुआ सम्मान

इंटरमीडिएट के मेधावियों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित करने के साथ ही करियर काउंसलिंग भी की गई । सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के डायरेक्टर डा. प्रदीप ने बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार करियर चुनने की...

इंटरमीडिएट के मेधावियों का हुआ सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 14 Jun 2017 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

इस अवसर पर बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित करने के साथ ही करियर काउंसलिंग भी की गई । सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान के डायरेक्टर डा. प्रदीप ने बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार करियर चुनने की सलाह दी। संस्थान के एजुकेशन इंचार्ज मोसेब ओमेर ने छात्र-छात्राओं को पैरामेडिकल कोर्सेज की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर आरएन इंटर कालेज, किसान इंटर कालेज कुंदरकी, मौलाना मुस्लिम गर्ल्स इंटर कालेज, रमेश कुमार साहू कन्या इंटर कालेज, जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज सिरसी संभल, चित्रगुप्त इंटर कालेज, जेएलएम इंटर कालेज कुंदरकी, गौरव बाल इंटर कालेज, रामसरन लाल इंटर कालेज, गोल्डन इंटर कालेज आदि के छात्र- छात्राओं को अकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड 2017 में सम्मानित किया गया। बतौर अतिथि सरदार गुरविंदर सिंह मौजूद रहे। संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डा. आशी खुराना ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। संस्थान ट्रस्टी शिखा गुप्ता ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें