
टीएमयू मेगा क्विज प्रतियोगिता-खोज में परखी स्टूडेंट्स की तकनीकी दक्षता
संक्षेप: Moradabad News - मुरादाबाद में टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ऑनलाइन मेगा क्विज प्रतियोगिता 'खोज 2025' का आयोजन किया गया। बीटेक-सीएस के लक्ष्य जैन और नमन जैन की टीम विजेता रही,...
मुरादाबाद। टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) में ऑनलाइन मेगा क्विज प्रतियोगिता खोज 2025 के सीनियर लेवल प्रोजेक्ट डवलपमेंट कैटेगरी में बीटेक-सीएस फोर्थ सेमेस्टर के लक्ष्य जैन और नमन जैन की टीम विजेता रही। बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के शशांक जैन और हर्षित पाटनी की टीम रनरअप रही। जूनियर लेवल में बीटेक-आईबीएम द्वितीय सेमेस्टर के तन्मय सेठी और युग जैन की टीम ने बाजी मारी। बीटेक-एआई द्वितीय सेमेस्टर के कार्तिक जैन और आर्यन कुमार की टीम सेकेंड स्थान पर रही। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में सीसीएसआईटी के टेक्नो क्लब की ओर से आयोजित मेगा क्विज प्रतियोगिता में बीटेक सीएस, बीटेक एआई, बीटेक डीएस, बीटेक आईबीएम, बीएससी ऑनर्स सीएस, बीसीए और एमसीए के कुल 310 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

दो राउंड की इस तकनीकी मेगा क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से सी, सी डबल प्लस, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, एआई, आईओटी, कंप्यूटर नेटवर्क, जावा, नेट, डेटाबेस और अन्य कंप्यूटर से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे गए। 22 स्टूडेंट्स की 11 टीमों ने जूनियर लेवल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। फाइनल राउंड के बाद निर्णायक मंडल के सदस्यों अजय चक्रवर्ती, विनीत सक्सेना, रोहिल्ला नाज ने परिणाम घोषित किया। एफओई के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि तकनीकी ज्ञान आज के समय की सबसे बड़ी पूंजी है। कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. शंभू भारद्वाज ने मेगा क्विज प्रतियोगिता खोज 2025 की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ. रूपल गुप्ता, डॉ. संदीप वर्मा, मनोज गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




