टिमिट में मनाया गया फन-डे, छात्रों ने लगाए आकर्षक स्टॉल्स
Moradabad News - मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। टिमिट में ‘फन डे 2024 का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने दीप प्रज्

टिमिट में ‘फन डे 2024 का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के प्रबंधन और उद्यमिता कौशल को निखारने में सहायक होते हैं। फन-डे में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमिता का परिचय देते हुए कई आकर्षक स्टॉल लगाए। साथ ही फूड स्टॉल्स पर विद्यार्थियों और स्थानीय व्यवसायियों ने मोमोज, सेल्फीचीनो, पिज्जा, ढोकला, आइसक्रीम आदि स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार लगाई। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉस्मेटिक्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और बैकिंग सेक्टर से संबंधित स्टॉल्स ने दर्शकों को खूब लुभाया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों का प्रबंधन, उद्यमिता और टीम वर्क जैसे गुणों को सीखने और प्रदर्शित करने का अवसर देना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।