शिवालयों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुरादाबाद। सावन माह के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। महानगर समेत जिले भर के शिवालयों में...
मुरादाबाद। सावन माह के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। महानगर समेत जिले भर के शिवालयों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही कांवड़ मार्ग पर रविवार सुबह से पुलिसकर्मी तैनात नजर आए। अधिकारी खुद भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सभी मंदिरों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। किसरौल स्थित चौरासी घंटा मंदिर और झारखंडी मंदिर पर सुरक्षा के मद्देनजर सीओ कोतवाली सुनीता दहिया के नेतृत्व में 150 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई। इनमें महिला सिपाहियों की भी काफी संख्या है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इन दोनों मंदिरों और उसके आसपास के इलाके में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। दोनों मंदिरों के आसपास वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर आने वाले भक्तों को अपने वाहन दूर ही खड़े करने होंगे। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया है। मझोला के ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, नया मुरादाबाद के महाकालेश्वर मंदिर, नगर क्षेत्र के गंगा मंदिर, ढाब वाला मंदिर, सीताराम मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई है।
देहात क्षेत्र में भी बढ़ाई गई चौकसी
मुरादाबाद। सावन के तीसरे सोमवार पर सुरक्षा के मद्देनजर देहात क्षेत्र के मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा खुद रविवार को सड़कों पर उतर कर कांवड़ ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की। उन्होंने शनिवार देर रात छजलैट थाना क्षेत्र के शिव मंदिर पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा रविवार को कुन्दरकी थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में पहुंच कर पुलिस ड्यूटी चेक की। उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।