तीन साल के बच्चे को कुत्ते ने काटा, मौत
शरीफनगर नई बस्ती के तीन साल के मो. श्यान को आवारा कुत्ते ने काट लिया। बच्चे का 10 दिन तक अस्पताल में इलाज चला लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। उसे चार एंटीरैबीज इंजेक्शन दिए गए थे, फिर भी हाइडोफोबिया से...
घर के दरवाजे पर खेल रहे तीन साल के बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया। बच्चे का 10 दिन तक सरकारी अस्पताल में उपचार चला, लेकिन उसकी जिंदगी नहीं बच सकी। हालांकि, चिकित्सकों ने बच्चे को चार एंटीरैबीज के इंजेक्शन लगवाएं। इसके बाद भी हाइडोफोबिया से बालक की मौत हो गई, उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली के ग्राम शरीफनगर नई बस्ती घानीपुरा निवासी शमीम अहमद का तीन साल का मो. श्यान 22 अगस्त को घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इस बीच आवारा कुत्ते ने श्यान को बुरी तरह घायल कर दिया था। उसके शरीर पर सात आठ जगह जख्म थे। स्वजन घायल अवस्था में श्यान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अगले दिन एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी। 23 अगस्त को दोबारा उसे लेकर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर एंटीरैबीज इंजेक्शन लगवाया। इसके बाद फिर दो इंजेक्शन लगवाए, लेकिन पांच सितंबर को बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल से उन्हें कोई कागज नहीं दिया गया। चिकित्साधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि गंभीर जख्मी मरीज को पांच इंजेक्शन लगते हैं, बालक के परिजन उनके संपर्क में नहीं आए हैं। मामले की जांच करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।