ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादवायरस हमले की चपेट में मुरादाबाद के तीन हजार मॉडम

वायरस हमले की चपेट में मुरादाबाद के तीन हजार मॉडम

नार्थ जोन के सात राज्यों में रहा मालवेयर वायरस का असर बीएसएनएल का ब्रांडबैंड में बंद, खराबी दूर करने में जुटे अफसर चार कंपनियों के मॉडम में ज्यादा असर, रीसेट कर पासवर्ड बदले गए वायरस हमले की जद...

वायरस हमले की चपेट में मुरादाबाद के तीन हजार मॉडम
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 29 Jul 2017 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

नार्थ जोन के सात राज्यों में रहा मालवेयर वायरस का असर बीएसएनएल का ब्रांडबैंड में बंद, खराबी दूर करने में जुटे अफसर चार कंपनियों के मॉडम में ज्यादा असर, रीसेट कर पासवर्ड बदले गए वायरस हमले की जद में बीएसएनएल के ब्रांडबैंड के मॉडम आ गए। चार दिन पहले वायरस हमले में मुरादाबाद के ही तीन हजार से ज्यादा मॉडम को बिगाड़ दिया। मॉडम की खराबी से विभाग की ब्रांडबैंड सेवा ठप हो गई। मालवेयर वायरस के हमले को देखते हुए विभाग खराबी दूर करने में जुटा है। मॉडम को दोबारा से रीसेट कर पासवर्ड बदले जा रहे है। वायरस का अटैक खासतौर से चार कंपनियों पर पड़ा। अतिसुरक्षित माने जाने वाली भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) की ब्रांडबैंड सेवा में दिक्कतें अचानक बढ़ गई। चार दिन पहले बीएसएनएल के ब्रांडबैंड के मॉडम पर वायरस ने हमला कर दिया। मॉडम में नेटवर्किंग और सर्फिंग की दिक्कत आनी शुरू हो गई। विभाग के बंगलौर अफसरों की सूचना के बाद स्थानीय अफसरों ने इसे वायरस का हमला माना। मालवेयर नामक वायरस के हमले से शहर में मॉडम ने काम करना बंद कर दिया। ब्रांडबैंड के एक अफसर के पास ही करीब ढाई सौ शिकायतें रिकार्ड की गई। जबकि शहर में तीन हजार मॉडम वायरस की चपेट में आए। इस पर बीएसएनएल अफसरों ने इसे चुपचाप तरीके से ठीक करना शुरू कर दिया। वायरस का असर मुरादाबाद ही नही पूरे नार्थ जोन में रहा। यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में रहा। वायरस का चार कंपनियों के मॉडम पर असर मुरादाबाद। जानकारों की माने तो मालवेयर के ब्रांडबैंड नेटवर्क पर अटैक से चार कंपनियों के मॉडम प्रभावित हुए। इनमें टेराकॉम, सुपरनेट, आईबॉल और सिरमा नामक कंपनियों के मॉडम में खराबी की ज्यादा शिकायतें रही। बीएसएनएल अफसरों ने मॉडम को ठीक करने को उपभोक्ताओं को अब पासवर्ड रीसेट करने की सलाह दे रहे है। मालवेयर वायरस के हमले का असर ब्रांड बैंड सेवा पर पड़ा। वायरस से चार कंपनियों के मॉडम में खराबी की शिकायतें आई है। हालांकि बंगलौर कंट्रोल सिस्टम की सूचना के बाद वायरस से आई खराबी पर काबू पा लिया जा रहा है। आरएस यादव, जीएम, दूरसंचार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें