किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रविवार को नगर के सादात पश्चिमी निवासी पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि सद्दाम कुरेशी निवासी भोजपुर पड़ोस में ही अपनी मुंह बोली बहन सादात पश्चिमी निवासी सलमा के घर आता जाता था। आरोप है कि सलमा उसकी पुत्री को अपने घर बुलाती थी और सद्दाम से उसके भगा ले जाने को कहती थी। आरोप है कि उसी के कहने पर सद्दाम उसकी किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर सद्दाम कुरेशी निवासी भोजपुर सलमा व इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है l