ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसर्राफा लूटकांड में मेरठ पकड़े तीन बदमाश

सर्राफा लूटकांड में मेरठ पकड़े तीन बदमाश

सर्राफ से ढाई करोड़ के जेवर लूटने वाले बदमाश मेरठ में छिपे थे। शनिवार को मुरादाबाद एसओजी ने लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में दबिश देकर तीन बदमाशों को पकड़ा। जबकि गैंग का सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग गया।...

सर्राफा लूटकांड में मेरठ पकड़े तीन बदमाश
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 10 Mar 2018 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्राफ से ढाई करोड़ के जेवर लूटने वाले बदमाश मेरठ में छिपे थे। शनिवार को मुरादाबाद एसओजी ने लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में दबिश देकर तीन बदमाशों को पकड़ा। जबकि गैंग का सरगना पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस देर शाम तीनों बदमाशों को यहां ले आई। दूसरी तरफ पुलिस किसी भी गिरफ्तारी से इंकार कर रही है। सर्राफ से लूट की घटना छह फरवरी को हुई थी। ठाकरद्वारा थानाक्षेत्र के टिकौनिया बस स्टैंड पर बदमाशों ने अमृतसर के सर्राफ आजीत बाबा की आंखों में मिर्च डालकर सोने के जेवरों से भरी अटैची लूट ली थी। बदमाश कार पर आए थे। पुलिस ने सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। लूट के खुलासे के लिए छह टीमे लगाई गई। एसओजी और पुलिस की टीम हर एंगिल पर जांच कर रही हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो सर्राफ से लूट करने वाले बदमाश मेरठ में छिपे थे। जानकारी पर एसओजी ने मेरठ में डेरा डाल दिया। शनिवार को टीम ने मेरठ पुलिस की मदद से लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में दबिश देकर तीन बदमाशों को दबोच लिया। जबकि मुख्य आरोपी भाग गया। पुलिस सूत्रों की माने तो इन बदमाशों ने सर्राफ से लूट की घटना को अंजाम दिया था। वह लूट के बाद मेरठ में जाकर छिप गए थे। पुलिस उनसे लूट का माल बरामद नहीं कर सकी है। उधर इस मामले में एसपी देहात उदयशंकर सिंह का कहना है कि कई टीमें इस पर काम कर रहीं है। कोई भी गिरफ्तारी की बात उनके संज्ञान में नहीं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें