Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThree common facility centers given to Moradabad in ODOP Siddharth Nath
मुरादाबाद को ओडीओपी में दिए तीन कॉमन फैसलिटी सेंटर : सिद्धार्थनाथ

मुरादाबाद को ओडीओपी में दिए तीन कॉमन फैसलिटी सेंटर : सिद्धार्थनाथ

संक्षेप: Moradabad News - विपरीत परिस्थितियों में भी व्यापारी हमारे साथ खड़ा रहा। व्यापारियों की सुरक्षा और सहूलियत का ध्यान रखना हमारा काम है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री...

Wed, 1 Dec 2021 07:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। मुख्य संवाददाता

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विपरीत परिस्थितियों में भी व्यापारी हमारे साथ खड़ा रहा। व्यापारियों की सुरक्षा और सहूलियत का ध्यान रखना हमारा काम है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुरादाबाद में यह बात कही। उन्होंने व्यापारियों को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार में जो लोन 25 लाख रुपए था उसे बढ़ा कर एक करोड़ कर दिया गया है। मुरादाबाद को ओडीओपी में तीन कॉमन फैसिलिटी सेंटर दिए हैं।

मुरादाबाद के पंचायत भवन में मंडलीय भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सम्मेलन में पहुंचे सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में भय और गुंडाराज का माहौल था भाजपा ने कानून व्यवस्था संवारी सुरक्षा की गारंटी दी। ओडीओपी योजना में मुरादाबाद के तीन कॉमन फैसिलिटी सेंटरों का जिक्र कर कहा कि ब्रास कारोबारियों के लिए यह तोहफा है। पिछले साढ़े चार साल में मुरादाबाद में चार हजार इकाइयां लगीं और 3125 लाख का लोन प्रदेश की योगी सरकार ने दिया। उन्होंने यूपी के विकास का उदाहरण देते हुए कहा पहले नोएडा से मुरादाबाद आने में ही पांच छह घंटे लग जाते थे अब दो घंटे में लोग पहुंच जाते हैं। महिलाओं को सिलाई कढ़ाई के अलावा की तरह की ट्रेनिंग दी जाती है टूल किट दी जाती है। किराना, ई कमर्स और मनोरंजन से जुड़े कारोबारियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में अभी तक पच्चीस लाख लोन मिलता रहा जो अब एक करोड़ कर दिया गया। यूपी के किसी भी कोने से किसी कोने तक पोर्ट या हवाई यात्रा में सब्सिडी है पहले ऐसा नहीं था। एक तरफ जिन्नावादी हैं दूसरी तरफ जय श्रीराम बोलने वाले। एक तरफ विकास दूसरी तरफ गुंडा राज तो ऐसे में लोग क्या चुनना चाहेंगे। इस दौरान व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने कहा पूर्व सरकारों में व्यापारी रकम लेकर चलने में भी डरता था भाजपा के शासन में ऐसा नहीं है। हमारे व्यापारी फिर से भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं। यूपी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि भाजपा ने कभी नफरत की सियासत नहीं की। सुरक्षा सम्मान, विकास के नाम पर एक बार फिर से भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने जा रही है।

यह रहे कार्यक्रम में मौजूद

इस दौरान महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गिरीश वर्मा, एसएसीएसटी आयोग की सदस्य गीता प्रधान, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य विपिन गुप्ता, विभु बंसल, क्षेत्रीय सह संयोजक विनोद गुप्ता, श्याम बिहारी शर्मा, दिनेश शीर्षवाल, महानगर संयोजक रवि अग्रवाल, अमित गुप्ता, हरीश भसीन, गिरीश भंडूला, निरूपम विश्नोई, अजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शरद चतुर्वेदी, पुनीत अग्रवाल, रूप कमल समेत कई व्यापारी नेता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।