कुन्दरकी। कस्बे में चौकी के निकट खंड विकास कार्यालय में स्थित पराग मिल्क पार्लर की दुकान में गुरुवार रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर गल्ले से हजारों रुपए नगदी सहित सामान चोरी कर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह पराग संचालक मोहम्मद हसीब उर्फ अज्जू पुत्र मुहम्मद उस्मान निवासी गांव रूपपुर जब प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो दुकान का दरवाजा टूटा देख दंग रहे गए। दुकान के अंदर रखी नगदी और खाद्य पदार्थ की हजारों के सामान गायब थे। चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
अगली स्टोरी