ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाद इंटर के छात्र से चालीस हजार ठगे

इंटर के छात्र से चालीस हजार ठगे

शहर में ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। हर रोज लोगों को शिकार बना रहा है। पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है। गुरुवार दोपहर ठगों ने इंटर को झांसे में लेकर चालीस हजार रुपए ठग लिए। उसे एक लाख रुपए बताकर कागज की...

 इंटर के छात्र से चालीस हजार  ठगे
Center,MoradabadThu, 01 Jun 2017 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। हर रोज लोगों को शिकार बना रहा है। पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है। गुरुवार दोपहर ठगों ने इंटर को झांसे में लेकर चालीस हजार रुपए ठग लिए। उसे एक लाख रुपए बताकर कागज की गड्डी थमा दी। घर आकर खोलने पर ठगी का एहसास हुआ। पुलिस को सूचना दी। तब तक ठग मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौका-मुआयना कर बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ठगी का शिकार टीटू पुत्र राजबहादुर शाहपुर तिगरी थाना मझोला का रहने वाला है। वह इंटर का छात्र है। इसके अलावा वह कारपेंटरी का काम करता है। वह ठेकेदार विनय कुमार निवासी लाकड़ी फाजलपुर के अंडर में काम कर रहा है। दोपहर में ठेकेदार ने टीटू को चालीस हजार रुपए का चेक कैश कराने के लिए दिया। टीटू दिल्ली रोड स्थित पीएनबी पहुंचा। चेक को कैश कराया। इसी बीच उसे दो युवक मिले। एक ने मां की तबियत खराब होने की बात कहते हुए हाथ में पकड़े एक लाख रुपए मां के एकाउंट में डलवाने की बात कही। खुद को अनपढ़ बताया। टीटू ने उसकी बात को अनसुना किया तो दूसरे ठग ने उसकी मदद करने को कहा। ठग ने हाथ में पकड़े एक लाख रुपए की गड्डी को टीटू को थमा दिए। टीटू के पास से चालीस हजार रुपए ले लिए। टीटू को भी लालच आ गया। वह एक लाख रुपए की गड्डी लेकर घर पहुंचा। खोलकर देखा गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट थे, जबकि बीच में कागज था। यह देखकर टीटू के होश उड़ गए। उसने ठेकेदार व पुलिस को ठगी की घटना से अवगत कराया। जानकारी पाकर मझोला पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। देर शाम पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें