शरदकालीन गन्ने की बुवाई को यह समय उपयुक्त : मिल प्रबंधक
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में रानीनांगल त्रिवेणी चीनी मिल के अपर महाप्रबंधक टी एस यादव के निर्देशानुसार ब्लाक क्षेत्र के गांव रामूवाला गनेश में...

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में रानीनांगल त्रिवेणी चीनी मिल के अपर महाप्रबंधक टी एस यादव के निर्देशानुसार ब्लाक क्षेत्र के गांव रामूवाला गनेश में शुक्रवार को किसान ओमकार सिंह के खेत में उन्नत किस्म के गन्ने की बुवाई करवाई गई। मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक आनंद सिंह ने बताया कि बेमौसम बारिश से शरद कालीन गन्ने की बुवाई प्रभावित हुई है, क्योंकि खेतों के सूखने में समय लगा है। अब मौसम ठीक चल रहा है। जो भी किसान गन्ने की शरद कालीन बुवाई करना चाहते हैं। वे निसंकोच गन्ने की बुवाई करें। गन्ने के अंकुरण शीघ्र ही दिखाई देने लगेंगे। किसान खेतों में अंतिम जोताई से पहले ट्राइकोडरमा डालना न भूलें तथा गन्ने के बीज को हेक्सास्टॉप तथा इमिडाक्लोप्रिड में ट्रीट करके ही बुवाई करें। अपर महाप्रबंधक टीएस यादव ने कहा कि समस्त किसान साफ सुथरा ताजा तथा बिना जड़ एवं पत्ती का साफ सुथरा गन्ना मिल को आपूर्ति करें तथा सभी किसान त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल को अपनी मिल समझकर समृद्ध बनाए गन्ना बुवाई के दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह तेजपाल सिंह महेंद्र सिंह कैलाश सिंह रोहित कुमार ओमप्रकाश सिंह काव्य चौहान खुशीराम राजकुमार आदि मौजूद रहे।
