ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के घर लाखों की चोरी

रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के घर लाखों की चोरी

मझोला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के बंद मकान में रविवार रात घुसे चोर नगदी समेत सात लाख का माल बटोर ले गए। रिटायर्ड अधिकारी पत्नी के साथ गाजियाबाद गए हुए थे। सोमवार सुबह मछली को दाना...

मझोला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के बंद मकान में रविवार रात घुसे चोर नगदी समेत सात लाख का माल बटोर ले गए।  रिटायर्ड अधिकारी पत्नी के साथ गाजियाबाद गए हुए थे। सोमवार सुबह मछली को दाना...
1/ 2मझोला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के बंद मकान में रविवार रात घुसे चोर नगदी समेत सात लाख का माल बटोर ले गए। रिटायर्ड अधिकारी पत्नी के साथ गाजियाबाद गए हुए थे। सोमवार सुबह मछली को दाना...
मझोला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के बंद मकान में रविवार रात घुसे चोर नगदी समेत सात लाख का माल बटोर ले गए।  रिटायर्ड अधिकारी पत्नी के साथ गाजियाबाद गए हुए थे। सोमवार सुबह मछली को दाना...
2/ 2मझोला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के बंद मकान में रविवार रात घुसे चोर नगदी समेत सात लाख का माल बटोर ले गए। रिटायर्ड अधिकारी पत्नी के साथ गाजियाबाद गए हुए थे। सोमवार सुबह मछली को दाना...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 29 Jul 2019 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

मझोला थाना क्षेत्र में रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के बंद मकान में रविवार रात घुसे चोर नगदी समेत सात लाख का माल बटोर ले गए। रिटायर्ड अधिकारी पत्नी के साथ गाजियाबाद गए हुए थे। सोमवार सुबह मछली को दाना डालने के लिए रिश्तेदार ने घर का दरवाजा खोला तब चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मझोला के बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी अनिल कुमार सिंधू प्रतापगढ़ चकबंदी सीओ पद पर रिटायर्ड हैं। परिवार में पत्नी उष्मा सिंधू व दो बेटियां हैं। दोनों बेटियों में एक गजरौला और दूसरी गाजियाबाद में अपने-अपने परिवार के साथ रहती है। अनिल कुमार पत्नी उष्मा सिंधू को साथ लेकर 27 जून को गाजियाबाद में बेटी शिखा के घर गए थे। वहां धेवते यजुर के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होना था। इधर बैंक कालोनी स्थित उनके घर में ताला लगा था। मोहल्ले में रहने वाले अपने साले धर्मेंद्र को चाबी देकर गए थे ताकि वो मछलियों को दाना डाल सकें। सोमवार सुबह करीब नौ बजे जब धर्मेंद्र का बेटा मछलियों को दाना डालने लिए ताला खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। मुख्य दरवाजे के छज्जे के रास्ते पहली मंजिल पर चढ़े चोरों ने आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने के करीब 15 तोला सोने के गहने पार कर दिए। इसके अलावा लकडी के शेफडोर में कपड़ों के बीच में रखी 1 लाख 40 हजार रुपये की नकदी भी चोरी कर ली। रिश्तेदारों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और अनिल कुमार को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया। उधर चोरी की खबर लगते ही दोपहर करीब एक बजे अनिल कुमार भी पत्नी के साथ मुरादाबाद लौटे और थाने में तहरीर दी। एसएचओ मझोला अजय कुमार गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। पुलिस रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के घर के आसपास सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की तलाश कर रही है।

नाईट बल्क को समझ लिया कैमरा

चोरों ने घर के अंदर किचन के पास लगे नाईट बल्ब पर तौलिया लगा दिया था। दरअसल वो लाइट जिस तरह से लगी हुई है वह सीसीटीवी कैमरे की तरह दिखती हैं। ऐसे में चोरों ने उसे कैमरा ही समझ लिया उसे तौलिये से ढक दिया।

किसी जानकार के शामिल होने की आशंका

जिस तरह से रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी के घर से चोरों ने आसानी से लाखों रुपये का माल पार किया उससे कई संदेह उठ रहे हैं। इस वारदात में किसी जानकारी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि चोर छज्जे के रास्ते पहली मंजिल पर जिस तरह से चढ़े हैं उस तरह से कोई अंजान व्यक्ति नहीं चढ़ सकता है। घर का पूरा नक्शा समझा हुआ व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है। इसके अलावा चोर घर के अंदर केवल आलमारी और लकड़ी के शेफडोर को तोड़े हैं। बाकी किसी सामान को हाथ तक नहीं लगाया। गहने और नकदी भी इन्हीं दोनों चीजों के अंदर रखे गए थे। तय है कि चोरों को इसकी पहले से जानकारी थी। फिलहाल परिजन घर की नौकरानी की भूमिका पर भी संदेह कर रहे हैं। क्योंकि और किसी बाहरी का वहां कम आनाजाना था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें