हमीरपुर के पंचायत भवन में इनवर्टर बैटरी, कैमरे चोरी
Moradabad News - ग्राम पंचायत हमीरपुर के पंचायत भवन में चोरी की घटना हुई। पंचायत सहायक अंकित ने बताया कि 11 अगस्त को जब वह आए, तो गेट और कमरे के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने इनवर्टर, दो बैटरी और सीसीटीवी कैमरा चुरा...

थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत हमीरपुर के पंचायत भवन में बीती रात चोरी हो गई, जब पंचायत सहायक पंचायत भवन पहुंचा तो गेट और कमरे के ताले टूटे हुए पड़े थे। पंचायत सहायक अंकित ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पर देकर बताया कि 11 अगस्त की सुबह को 9:00 बजे जब वह ग्राम पंचायत भवन आए तो बाहर गेट के ताले टूटे हुए थे। अंदर कमरे के भी चोर ताले तोड़कर कमरे में रखे इनवर्टर, दो बैटरी तथा सीसीटीवी कैमरे और उसका डीवीआर आदि चोरी करके ले गए। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान मुबारक अली, ग्राम पंचायत सचिव सत्यम गौड़ तथा सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार को दी।
ग्राम पंचायत सहायक अंकित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




