ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादचोरी के आरोपी ने कोतवाली में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मी को पीटा

चोरी के आरोपी ने कोतवाली में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मी को पीटा

साइकिल चोरी के आरोप में रातभर बंद रहे युवक ने सुबह पुलिसकर्मी से मारपीट की। इसके अलावा गाली-गलौच करते हुए कोतवाली में तोड़फोड़ शुरू कर दी। शोर शराबे पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह काबू...

चोरी के आरोपी ने कोतवाली में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मी को पीटा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 24 Aug 2020 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

साइकिल चोरी के आरोप में रातभर बंद रहे युवक ने सुबह पुलिसकर्मी से मारपीट की। इसके अलावा गाली-गलौच करते हुए कोतवाली में तोड़फोड़ शुरू कर दी। शोर शराबे पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह काबू किया और देर शाम आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी के परिजन उसे दिमागी रूप से कमजोर बता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी नजाकत अली के बेटे शोएब खां पर रविवार शाम स्वास्थ्यकर्मियों ने साइकिल चोरी का आरोप लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपी के परिजनों ने बताया कि इससे पहले उसने घर में परिजनों से मारपीट की थी। पुलिस ने उसे रात भर कोतवाली में बैठाने के बाद सोमवार सुबह छोड़ दिया। इसके कुछ ही देर बाद सुबह लगभग साढ़े नौ बजे शोएब खान दोबारा कोतवाली जा पहुंचा। जहां उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी शिव कुमार के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर कर दी। इस दौरान शिवकुमार ने शोर मचाकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जिससे आग बबूला शोएब ने कोतवाली में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान शोएब ने कोतवाली कार्यालय में लगे शीशे के गेट और हिस्ट्रीशीटर के फोटो चस्पा करने का बॉक्स तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे किसी तरह पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। जहां रखी बाल्टी को आरोपी ने तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने शोएब खान के खिलाफ पुलिसकर्मी से मारपीट करने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। सोमवार शाम को उसे जेल भेज दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को करता था परेशानठाकुरद्वारा। शोएब खान के परिजनों का कहना है शोएब का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वह अक्सर सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करता था और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद असलम को भी परेशान करता था। इसी के चलते रविवार शाम सीएचसी में कर्मचारियों से उसकी नोकझोंक हो गई थी। बेवजह की गई पुलिसकर्मी से मारपीट और कोतवाली में तोड़फोड़ठाकुरद्वारा। तहसील मुख्यालय स्थित सीएचसी के कर्मचारी के बेटे शोएब को पुलिस को रात के समय सौंपा गया तो शोएब ने पुलिस को बताया कि गलती से मैं अपनी साइकिल की जगह दूसरे की साइकिल ले गया था l इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी ना समझते हुए उसे सोमवार की सुबह छोड़ दिया था l पुलिस ने युवक के साथ काफी अच्छा व्यवहार भी किया l लेकिन बाद में इस युवक ने कोतवाली पहुंचकर बेवजह पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हुए कोतवाली में तोड़फोड़ कर दी उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है l -सत्येंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक, ठाकुरद्वारा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें