ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपहाड़ो से घटा डिस्चार्ज, तिगरी में गंगा का जलस्तर हुआ स्थिर

पहाड़ो से घटा डिस्चार्ज, तिगरी में गंगा का जलस्तर हुआ स्थिर

पहाड़ों से गंगा में पानी का डिस्चार्ज कम होने पर तिगरी में गंगा का जलस्तर स्थिर गया है। बाढ़ खंड के अधिकारियों ने तिगरी में गंगा का जलस्तर और घटने की संभावना जताई...

पहाड़ो से घटा डिस्चार्ज, तिगरी में गंगा का जलस्तर हुआ स्थिर
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 19 Jul 2018 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

पहाड़ों से गंगा में पानी का डिस्चार्ज कम होने पर तिगरी में गंगा का जलस्तर स्थिर गया है। बाढ़ खंड के अधिकारियों ने तिगरी में गंगा का जलस्तर और घटने की संभावना जताई है। गंगा में डिस्चार्ज घटने पर खादर वासियों में सुकून है।

बीते सप्ताह उत्तराखंड में बादल फटने से गंगा में पानी का डिस्चार्ज बढ़ गया था। लगातार डिस्चार्ज बढ़ने से तिगरी में बुधवार शाम गंगा का जलस्तर 200 मीटर पर पहुंच गया। लेकिन बुधवार सुबह से ही गंगा में डिस्चार्ज कम होना शुरू हो गया था। जिससे तिगरी में गंगा का जलस्तर गुरुवार सुबह तक स्थिर बना हुआ है। गंगा में हरिद्वार व बिजनौर बैराज से पानी का डिस्चार्ज लगातार घट रहा है। जिस कारण तिगरी में गंगा का जलस्तर घटने की संभावना है। बाढ़ खंड के अवर अभियंता रणधीर सिंह ने बताया कि हरिद्वार व बिजनौर बैराज से गंगा में पानी का डिस्चार्ज घट रहा है। जिससे तिगरी में गंगा का जलस्तर और कम होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें