बिलारी। नगर स्थित मदरसा गुलशन ए फात्मा में उलेमाओं हजरात की तालीम के क्षेत्र को बढ़ाने को लेकर बैठक हुई। जिसमें विधायक मो. फहीम इरफान से उलेमाओं ने दीनी दुनियावी तालीम की मजबूती की मांग की। इसके अलावा किसानों के आन्दोलन को समर्थन दिया।
बैठक में मौलाना कारी हसन रजा ने कहा कि देश की तरक्की का रास्ता शिक्षा के क्षेत्र से होकर जाता है। कहा दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम का इल्म होना जरूरी है। स्कूल प्रबंधकों को मदरसे के प्रबंधकों से संवाद कर शिक्षा के स्तर को मजबूती प्रदान की जा सकती है। विधायक ने कहा मदरसे के छात्रों को वह ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। हाफिज सलीम अख्तर, हाफिज जाहिद रजा, मौलाना नासिम खलीली, हाफिज मोहसिन रजा, हाफिज मोहम्मद हाशिम, हाफिज इरशाद हाजी आदि रहे। संचालन सभासद इसरार और अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।