ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादएक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रधानों ने किया हंगामा

एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रधानों ने किया हंगामा

कुंदरकी विकासखंड परिसर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने दीप प्रज्वलित कर...

एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रधानों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 16 Oct 2021 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंदरकी विकासखंड परिसर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान 13 सितंबर, 2021 को दिए गए प्रशिक्षण के उपरांत विकासखंड के अवशेष ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर एसपी सिंह ने मॉडल ग्राम पंचायत कैसे बनाएं, आय के साधनों आदि के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर डॉ. कोमल जुगलान ने पंचायती राज व्यवस्था, सतत विकास और आपदा प्रबंधन के बारे में ग्राम प्रधानों को जानकारी दी l महेश कुमार ने ग्राम सभा, ग्राम पंचायत एवं समितियों की बैठक, ग्राम प्रधान की भूमिका एवं कर्तव्य, पंचायत पुरस्कार के बारे में बताया l लव कुमार ने ग्राम पंचायत विकास योजना किस तरह से तैयार की जानी चाहिए, ताकि गुणवत्तापूर्वक विकास कार्य किया जा सके, इसको लेकर प्रधानों को अवगत कराया। इस बीच ग्राम प्रधानों ने अब तक खाता ना खोलने को लेकर प्रशिक्षण में हंगामा किया l आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के कार्य कराने के बाद भी उनका पैसा नहीं निकाला जा रहा है, कमीशनखोरी की मांग की जा रही है l इस पर एडीओ पंचायत राजीव कुमार सक्सेना ने ग्राम प्रधानों को समझाकर समस्याओं से निपटारा कराने की बात कही। इस पर मामला शांत हुआ। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राजीव कुमार सक्सेना, लव कुमार, ऋषि पाल यादव, अकबर अली, संजय सिंह, जबर सिंह, बाबू अली आदि रहे l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें