ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादठाकुरद्वारा में जख्मी तेंदुए का होगा कोरोना टेस्ट

ठाकुरद्वारा में जख्मी तेंदुए का होगा कोरोना टेस्ट

ठाकुरद्वारा में ग्रामीणों के हमले में घायल तेंदुए का वन विभाग कोरोना टेस्ट कराएगा। तेंदुए को लाठी डंडों से पीटकर अधमरा करने के बाद पूरा गांव तेंदुए के साथ काफी समय तक रहा। संक्रमण की आशंका के चलते...

ठाकुरद्वारा में जख्मी तेंदुए का होगा कोरोना टेस्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 14 Jul 2020 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा में ग्रामीणों के हमले में घायल तेंदुए का वन विभाग कोरोना टेस्ट कराएगा। तेंदुए को लाठी डंडों से पीटकर अधमरा करने के बाद पूरा गांव तेंदुए के साथ काफी समय तक रहा। संक्रमण की आशंका के चलते मुख्यालय से मिले निर्देश पर अब विभाग तेंदुए का कोरोना टेस्ट कराएगा। जख्मी तेंदुए के बारे में डीएफओ का कहना हैकि अब उसकी हालत पहले से बेहतर है। चार दिन पहले ठाकुरद्वारा में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस गया था। उसने घर के दो सदस्यों पर हमला बोल दिया था, इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर कर उसको लाठी डंडो सें पीटकर अधमरा कर दिया था। वन विभाग विभाग की टीम ने तेंदुए का पहले ठाकुरद्वारा में उपचार कराया लेकिन हालत ठीक न होने पर बरेली के आईवीआरआई में भर्ती कराया। डीएफओ कन्हैया पटेल ने बताया कि अब तेंदुए की हालत में काफी सुधार है। अब इलाज के साथ तेंदुए का कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें