ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादठाकुरद्वारा में दो लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने के आरोपी को भेजा जेल

ठाकुरद्वारा में दो लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने के आरोपी को भेजा जेल

कोतवाली क्षेत्र के कमालपुरी ढकिया कालाझांडा रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने गुरुवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया था।...

ठाकुरद्वारा में दो लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने के आरोपी को भेजा जेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 13 Dec 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

ठाकुरद्वारा। संवाददाता

कोतवाली क्षेत्र के कमालपुरी ढकिया कालाझांडा रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने गुरुवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया था। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीणों के हाईवे पर शव रखकर चार घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सुंदर नगर भूत खेड़ा निवासी राकेश कुमार 28 वर्ष और सहसपुरी निवासी मनोज कुमार 35 को बाइक पर बैठाकर गुरुवार की सुबह आठ बजे कमालपुरी ढकिया मार्ग पर ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रहा था। बाइक पसिया पुरा पदार्थ के निकट पहुंची तभी पीछे से बहुत तेज रफ्तार से बंकावाला निवासी नावेद ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आ पहुंचा। कोतवाली क्षेत्र के गांव पसियापुरा पदार्थ के सामने उनकी बाइक को रौंद डाला था। इसमें दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार की मांग की थी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दोनों शव सड़क पर रखकर और ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर हाईवे पर जाम लगा दिया था। लगभग चार घंटे तक जाम लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली चालक को नगर के तिकोनिया बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें